एस बी सी एम विद्यालय का मनाया गया वार्षिकोत्सव
दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के विश्वंभरपुर स्थित एस बी सी एम विद्यालय का 8वा स्थापना दिवस मनाया गया।इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत,संगीत एवम भाषण को प्रस्तुत किया गया।जिससे उपस्थित अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं पूर्व जिप सदस्य विजय नारायण सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह विद्यालय किसी वरदान से कम नहीं है। यहां बच्चो को वैसी हर आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है जो शहर के महंगे स्कूल में दी जाती है।विद्यालय के सचिव पूर्व मुखिया शिशुपाल सिंह ने कहा की विद्यालय के स्थापना का उद्देश्य ही बच्चो को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध कराना था।जिसमे हमने सभी शिक्षको एवम कर्मियो के सहयोग से सफलता भी हासिल की है।निदेशक रवि रंजन ने कहा की मेरे संस्थान का हमेशा यही प्रयास रहता है की सभी बच्चो का सर्वांगीण विकास किया जा सके।यही कारण है की सीबीएससी बोर्ड के द्वारा ग्यारहवीं तक की मान्यता प्रदान की गई।इस मौके पर प्राचार्य प्रियंका रंजन तथा शिक्षक नेता कुमार शैलेश समेत दर्जनों शिक्षाविदों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।