छपरा में विद्यालय के अंदर में छात्र को दौड़ाकर चाकू से गोद हत्या ; आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है जहां विद्यालय के अंदर एक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जलालपुर चौक को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृत छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है, जो कि दसवीं कक्षा का छात्र है आज वह विद्यालय गया था, जहां छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोपहर में लंच टाइम के दौरान छात्रों के दूसरे गुट ने आदित्य को विद्यालय के प्रांगण में ही दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद डाला. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना की सूचना शीघ्र ही आग की तरह चारों तरफ फैल गई. वही देखते ही देखते विद्यालय में भगदड़ मच गई और उपद्रवी छात्र भाग निकले.इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जलालपुर स्थित चौक को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक लोगों का सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी था. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.