हर हाथ रोजगार हमारा प्रयास , शिवशक्ति सारण मशीनरी रोजगार के क्षेत्र में साबित होगा मील का पत्थर।
रविवार को सोनपुर अंतर्गत शिव शक्ति मंदिर के समीप बैजलपुर केशो में शिव शक्ति सारण , मशीनरी का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री के हाथो फीता काटकर किया गया।
इस मौके सोनपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष एवम कार्यक्रम अध्यक्ष भरत सिंह एवम संस्था के प्रोपराइटर राजेश कुमार सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र, बुके से सम्मानित किया एवम फूलो की माला से अतिथियों एवम कल्याणपुर पंचायत की जनता ने उन्हें सम्मान दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक सह समाजसेवी ई• प्रभात रंजन ने किया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री समीर महासेठ ने कहा कि सारण वैशाली जिले समेत पूरे बिहार के के लिये स्वरोजगार हेतु यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से हजारों युवाओं को अपना उद्यम लगाने के लिए ऋण एवं अनुदान मिलेगा जिससे समाज सशक्त बनेगा। इन उद्यमों में यदि प्रत्येक इकाई में दस लोगों को भी रोजगार मिलेगा तो सारण जिले में दस हजार व्यक्तियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। हर वर्ष हितग्राहियों को स्वरोजगार का अवसर देकर कम से कम दस हजार व्यक्तियों को रोजगार जायेगा। सरकारी नौकरियों में स्थान सीमित हैं। जिले के युवा हर तरह से सक्षम हैं। वे स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ दूसरों को भी रोजगार का अवसर दे सकते हैं। जिले के कई उद्यमी सफलता पूर्वक स्वरोजगार के माध्यम से उद्यम संचालित कर रहे है।
वही मुख्य रूप से आमोद निराला प्रदेश अध्यक्ष,पंच सरपंच संघ बिहार बिहार प्रदेश एवम समस्त बिहार सरपंच संघ पदाधिकारी, जिला परिषद प्रतिनिधि शिवनाथ मंडल,भाजपा नेता समरजीत सिंह ,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरपंच संघ रणवीर सिंह,सनी सिंह, अनिल राय, अशोक राय, मृत्युंजय पांडे, कुणाल सिंह, नितेश सिंह, मिंटू मंगलम, युवा उद्यमी अतुल कुमार, दीपक कुमार, यूट्यूबर परमेश्वर मालवीय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।