सुधाकर सिंह के आवास पर भीषण चोरी। राजद के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री के आवास पर भीषण चोरी। वीरचंद पटेल पथ स्थित हैं सुधाकर सिंह का आवास। आवास से कागजात और कीमती सामान की चोरी। पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज। मामला दर्ज़ कर जांच में जुटी पुलिस।
पूर्व कृषि मंत्री और RJD विधायक सुधाकर सिंह के सरकारी आवास में बुधवार की रात चोरी की घटा घटी। ये चोरी उनके पटना स्थित 14/3 MLA फ्लैट पर हुई। चोरों ने उनके आवास से कई नल, बल्ब, बेटे के जूता आदि की चोरी की। चोरी की वक्त आवास में कोई नहीं था। वहां ताला बंद था। फिलहाल क्या कुछ चोरी हुआ वो पता किया जा रहा। पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि सुधाकर सिंह के निजी सहायक उमा शंकर शर्मा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। उमाशंकर शर्मा ने भास्कर को बताया कि वे बुधवार को दिन में 11 बजे आवास से निकले और रात के समय जब लगभग 10 बजे आए तो पाया कि कई सामान गायब हैं। चोरों ने कई नल खोल लिया। इसी के साथ जूते, बर्तन, वल्ब आदि की चोरी चोरों ने की।