PATNA-पटना—दरभंगा सहित 13 स्टेशनों को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय, रेल बजट में मोदी सरकार का ऐलान : पूमरे के 3 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह 3 मल विकसित की जाएंगी। बजट में इनके लिये भी प्रावधान किया गया है। इनमें पटना, राजेन्द्रगगर, गया, बेगूसराय, दरभंगा, मुगलसराय, धनबाद, समेत 3 स्टेशन शामिल हैं। पीपीपी मोड पर स्टेशनों को विकसित करने की तैयारी है। कवच सिस्टम से लैस होंगी पूमरे की ट्रेनें सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ावा देते छदनो को कवच सिस्टम से लैस जाएगा। ऐसे में रेल पथों पर किसी भी तरह के खतरे का संकेत पायलट, कंट्रोल और स्टेशनों को प्राप्त हो सकेगा। रेल परिसरों में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पटना, राजेन्द्रगगर व अन्य स्टेशनों पर समेकित सुरक्षा प्रणाली का विकास किया जाएगा।
रेल बजट में बिहार को तोहफा, पटना से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
केंद्र की मोदी सरकार में रेल बजट के तहत बिहार को बड़ा तोहफा दिया है बताया जाता है कि पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मंजूरी दी गई है. कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान कहा था कि हम रेलवे के लिए दो लाख 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. बताया जाता है कि इसमें नए प्रोजेक्ट को काफी तवज्जो दिया गया है. बताते चलें कि अब तक बिहार से डायरेक्ट कोई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू नहीं हुआ है हालांकि कुछ दिन पहले हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है